दीपशिखा नागपाल की दूसरी शादी टूटी
टीवी एक्टर दीपशिखा नागपाल अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दीपशिखा अपने पति से अलग हो गई हैं. खबरों के मुताबिक अभिनेत्री ने खुद इस बात की पुष्टि की है. दीपशिखा और केशव की शादी साल 2012 में हुई थी. दीपशिखा की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने अभिनेता जीत उपेंद्र से शादी की थी लेकिन फिर दोनों का तलाक हो गया था. जीत उपेंद्र से दीपशिखा के दो बच्चे हैं जो अभिनेत्री के साथ ही रहते हैं. फिलहाल दीपशिखा दोनों बच्चों की परवरिश अकेली ही कर रही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2016 में भी दीपशिखा और केशव के बीच बड़ी विवाद हुआ था. मामला इतना बढ़ गया था कि दीपिशिखा ने केशव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. हालांकि फिर दोनों ने एकदूसरे को एक और मौका देने का फैसला किया.