न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की, बोल्ट को आराम
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर डेरेल मिशेल और तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर को पहली बार टीम में शामिल किया गया। मिशेल को तीनों टी-20 और टिकनेर को सिर्फ तीसरे मैच के लिए चुना गया है। टिकनेर तीसरे टी-20 में लॉकी फर्गुसन का स्थान लेंगे। कप्तान केन विलियम्सन की वापसी हुई है। वे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे। ट्रेंट बोल्ट को इस सीरीज में आराम दिया गया है।
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्गुसन (शुरुआती दो मैच), मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कगेलेन, डेरेल मिशेल, कॉलिन मुनरो, मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकनेर (तीसरे मैच के लिए)।
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
मैच जगह तारीख समय (भारतीय समयानुसार)
पहला टी-20 वेलिंगटन 6 फरवरी दोपहर 12.30 बजे
दूसरा टी-20 ऑकलैंड 8 फरवरी दोपहर 11.30 बजे
तीसरा टी-20 हैमिल्टन 10 फरवरी दोपहर 12.30 बजे