राफेल मामले पर राहुल का दावा, बोले- हमको पता है मोदी जी को नहीं आ रही नींद
नयी दिल्ली।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान मामले को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और दावा किया कि इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आकर रहेगी और प्रधानमंत्री को इस वजह से नींद नहीं रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने पांच साल में सिर्फ देश को बांटने का काम किया है। गांधी भारतीय युवा कांग्रेस की 'इंकलाब रैली' में बोल रहे थे। भारतीय युवा कांग्रेस 'युवा क्रांति यात्रा' के समापन के मौके पर इस तालकटोरा स्टेडियम में 'इंकलाब रैली' का अयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें: राहुल ने सत्ता में आने पर महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने का किया वादा
गांधी ने कहा कि साढ़े चार साल पहले नरेंद्र मोदी जी ने बोला कि वह हिंदुस्तान से कांग्रेस की विचारधारा और संगठन को मिटाना चाहते हैं। जहां जाते थे कहते थे कि वह चौकीदार बनाना चाहते हैं। अब पता चल गया कि चौकीदार क्या है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। क्या हिंदुस्तान का युवा कह रहा है कि दो करोड़ रोजगार मिला?
गांधी ने कहा कि धीरे-धीरे राफेल की सच्चाई देश की जनता के सामने आ रही है। एक के बाद एक सबूत सामने आ रहे हैं। पूरी सच्चाई सामने आएगी। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि हम जानते हैं कि मोदी जी आपको रात को आपको नींद नहीं आ रही है। आपको अनिल अंबानी, राफेल विमान और शहीदों की तस्वीर दिखाई दे रही हैं। ये तस्वीर आप लोगों ने (कांग्रेस कार्यकर्ता) उन्हें दिखाई है।