शिवपाल यादव का माया-अखिलेश पर बड़ा हमला, फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान


लखनऊ 


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती है और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला किया है. इसके साथ ही, उन्होंने राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के खिलाफ कदम उठाते हुए फिरोजाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है. उन्होंने इटावा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ऐसे लोगों पर विश्वास किया जा सकता है, जो अपने बाप और चाचा को भी धोखा दे? उन्होंने कहा कि क्या-क्या नहीं किया मैंने.
शिवपाल ने आगे कहा कि पढ़ाई से लेकर के क्या-क्या नहीं किया मैंने. नेता जी को कौन कहता था कि मुलायम यादव जी गुंडों के सरदार हैं, सपा में सारे लोग गुंडे हैं? उन्होंने कहा कि वो ही बहन जी हैं. ना नेताजी ने बहन जी बनाया, ना हमने बहनजी बनाया, तो अखिलेश की बुआ कहां से बन गयीं? और बताओ बुआ का कोई भरोसा है कि कहां चली जायें?


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन