भीख गिनने में व्यस्त था पाकिस्तान, भारतीय वायुसेना ने गिरा दिया 1000 किलो बम


नयी दिल्ली


भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान पर बहुत बड़ी कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई के की मानें तो वायुसेना ने सुबह 3.30 बजे एलओसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह किया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराये हैं.


इस खबर के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि बालाकोट LOC से काफी दूर है, यहां हाफिज सईद काफी रैलियां करता है. अगर वायुसेना ने बिना किसी नुकसान के इस मिशन को अंजाम दिया है तो यह सफल मिशन है.


अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तान की हड़बड़ाहट देखकर लग रहा है कि कुछ बड़ा हुआ है. जब पाकिस्तान चीन और सऊदी से मिली भीख गिनने में व्यस्त था, उस भारतीय वायुसेना PoK से आगे गई है और पाकिस्तान की राजधानी के करीब पहुंच गयी.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन