दादी मां के नुस्खे

* सप्ताह में एक बार अंडे की सफेदी को फेंट कर त्वचा पर 15 मिनट तक लगा कर धो लें, त्वचा मुलायम हो जाएगी।


* चेहरे पर जैतून के तेल में विटामिन ई मिला कर मालिश करने से चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं।


* चेहरे पर अगर मुंहासे हैं, तो चंदन और जायफल का लेप भी उपयोगी रहेगा।


* चेहरे को दस दिनों में एक बार भाप अवश्य दें। भाप देने से पहले कोल्ड क्रीम या मलाई से नीचे से ऊपर के क्रम में मालिश करें।


* अजवायन और नमक के साथ हींग का सेवन करने से पेट की ऐंठन ठीक हो जाती है।


* कब्ज की शिकायत होने पर हींग के चूर्ण में थोड़ा सा मीठा सोडा मिलाकर रात में सोने से पहले लीजिए। इससे पेट साफ हो जाएगा और कब्ज की शिकायत समाप्त हो जाएगी।


* तिल के तेल में हींग को पकाकर ठंडा करके उस तेल की बूंदों को कान में डालने से दर्द समाप्त हो जाता है।


* झड़ते बालों को रोकने के लिए दही का इस्तेमाल करें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन