इनदिनों इस काम में व्यस्त है अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह
मुंबई
अभिनेत्री-निर्माता चित्रांगदा सिंह इनदिनों वेब श्रृंखला पर काम कर रही हैं. इस संबंध में उन्होंने बताया कि उनकी निर्माण कंपनी एक नई वेब श्रृंखला पर काम कर रही है. अदाकारा ने 2018 में फिल्म ‘सूरमा' से निर्माण जगत में कदम रखा था.
उन्होंने कहा कि वह ऐसे विषय और सामग्री का बढ़ावा देना चाहती हैं जो दिलचस्प और आकर्षक हो. चित्रांगदा ने कहा, ‘‘मैं ऐसी कहानियां बयां करना चाहती हूं जो दिलचस्प हो। मैं निर्माता के तौर पर अभी दो पटकथाओं पर काम कर रही हूं. मैं एक वेब सीरिज भी बना रही हूं. उस पर हम बहुत मेहनत कर रहे हैं. उम्मीद है कि वह लोगों को पसंद आएगी.''
वह अपनी निर्माण कंपनी के किसी एक प्रोजेक्ट में अभिनय करने की भी योजना बना रही हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करती हूं कि मैं अपने किसी प्रोजेक्ट में अभिनय कर पाऊं.'' अदाकारा ने ‘लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019' के दौरान यह बयान दिया. यहां वह दिल्ली की डिजाइनर अंजलि वर्मा के लिए रैम्प पर उतरी थीं.