कश्मीर के पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कि गयी-ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव
सोनभद्र।
सोनभद्र विकास मंच के कार्यालय पर शोक सभा हुई। मंच के कार्यकर्ताओं ़द्वारा कश्मीर के पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कि गयी।
मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा पुलवामा में जवानों के उपर कायराना हमले कि जितनी निन्दा कि जाये उतनी भी कम हैं पुलवामा आंतकी के हमले से भारतीय जनमानस दुखी व आक्रोसित हैं आतंक वाद से भारत को अस्थिर करने कि किसी भी सांजिस को असफल करने का काम भारतीय सैनिकों ने किया देश को एक जूट होकर हैवानियत का फन कुचलकर आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना होगा। दुख कि इस घड़ी में शहीद जवानों के परिवार के प्रति मंच शोक संवेदना प्रकट करते हुए इस आमनवीय कृत्य का विरोध करता हैं मंच के महासचिव ई0 शिव प्रसाद यादव ने कहा कि जैश ए मोहम्मद द्वारा भारीय जवानों पर आतंम घाती हमला करना निंदनी हैं इसकी कठोर भर्त्सना करते हैं अखण्ड़ भारत को आतंकीयों द्वारा खंडीत करने कि मंशुबा पालन करने वालों को देश सहन नही करेगा। युवा अध्यक्ष प्रांजल श्रीवास्तव एंव भरत मौर्य ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों के लिये दुख प्रकट किये घायल जवानों के लिये शिध्र स्वास्थ्य होने कि दुआ कि।
शोक सभा के इस अवसर पर रमेश मौर्य, मनोज कुमार, भरत मौर्य, मनोज गुप्ता, बैघनाथ, विजय प्रसाद, रामभवन, आदि लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा घायलों को स्वस्थ्य होने कि कामना कि शोक सभा मंें आदि लोग उपस्थित थें।
समस्त थानो पर आज दो मिनट का मौन रखा गया-पुलिस अधीक्षक
सोनभद्र। आज पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के नेतृत्व में जनपद सोनभद्र के समस्त थानों पुलिस लाइन में जम्मू कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में सीआरपीएफ की गाड़ियों पर आंतकियों द्वारा किये गये हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा 02 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आपरेशन क्षेत्राधिकारी नगर सदर यातायात प्रतिसार निरीक्षक निरीक्षक प्रज्ञान एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहें।