मलाइका अरोड़ा ने बताया- क्यों लिया अरबाज खान से तलाक
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने जब शादी के18 साल बाद अपने तलाक की ऑफिशियल घोषणा की थी तो इस खबर ने सबको चौंका दिया था. दोनों ने तलाक से पहले और बाद में इस पूरे मामले को प्राइवेट रखा और इस बारे में कोई बातचीत नहीं की. लेकिन तलाक के दो साल बाद मलाइका अरोड़ा ने करीना कपूर के रेडियो शो पर बताया कि कोर्ट में सुनवाई से पहली रात क्या हुआ था. उन्होंने करीना कपूर के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि तलाक के इस फैसले पर घरवालों का क्या रियेक्शन था...
मलाइका ने कहा,' जब मैंने अपने परिवार और दोस्तों को तलाक के बारे में बताया तो सबने यही कहा कि एक बार दोबारा इस बारे में सोच लो. मुझे लगा जो लोग मेरी केयर करते हैं वो यही कहेंगे. कोई यह नहीं कहेगा...जाओ... कर लो.'
मलाइका ने बताया कि, ‘हम दोनों ऐसी सिचुएशन में थे कि हमारी वजह से सभी परेशान थे. हम दोनों की वजह से सभी की जिंदगी प्रभावित हो रही थी. तलाक लेने से एक रात पहले तक मैं अपने परिवार के साथ बैठी और मैंने बात की... मैंने अपने आप से पूछा कि क्या मैं 100 प्रतिशत तलाक लेना चाहती हूं ? इसके बाद मैंने तलाक का फैसला किया.
अभिनेत्री ने आगे बताया,' कोर्ट में सुनवाई से एक रात पहले मैं अपने परिवार के साथ बैठी थी. सबने मुझसे कहा कि एक बार इस फैसले के बारे में सोच लो, अगर ये तुम्हारा आखिरी फैसला है तो हमें तुमपर गर्व है. हमारी नजर में तुम एक मजबूत महिला हो.'
करीना ने जब मलाइका से पूछा कि क्या रिश्ता टूटने के बाद दोबारा ऐसा लगता है कि दोबारा रिश्ता किसी से जुड़ सकता है ? इसका जवाब देते हुए मलाइका ने कहा,' हां क्यों नहीं. रिश्ते के खत्म होने के बाद आगे बढ़ना जरूरी है. आपको एक स्पेस मिलता है. सबसे बड़ी बात यह है कि आपको अपना बेड किसी के साथ शेयर नहीं करना पड़ता.'
उन्होंने आगे कहा,' आप फिर से लव जोन में जा सकते हैं. यह एक अलग फीलिंग होती है जब आप कुछ भी कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करते हैं और एक बार फिर लाइफ को नये अंदाज में जीते हैं.' बता दें कि मलाइका सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज़ अपलोड करती रहती हैं.
अरबाज खान ने अपने टूटे रिश्ते पर बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था, मैंने सालों तक इस रिश्ते को बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका. ठीक है, कई बार तो लोग कोशिश भी नहीं करते हैं. लोग एडजस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज के साथ बहुत सारी चीजें करते हैं. चाहे वह रिलेशनशिप हो या शादी, हमें इस बात का विश्वास होना चाहिये कि हम चला लेंगे, लेकिन इंसान हमेशा ज्यादा की इच्छा रखता है. मैं खुश हूं.'
बता दें कि इनदिनों मलाइका अरोड़ा का नाम अर्जुन कपूर संग जुड़ रहा है. दोनों को कई बार एकसाथ देखा गया है. हाल ही में मलाइका को अपने बेटे और अर्जुन कपूर के साथ लंच डेट पर स्पॉट किया गया था. खबरों की मानें तो दोनों शादी कर सकते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो मलाइका और अरबाज का रिश्ता अर्जुन कपूर की वजह से टूटा.