प्रधानमंत्री ‘‘श्रम योगी मानधन‘‘ योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक सम्पन्न


उन्नाव


असंगठित कर्मकार की वृद्धावस्था पेंशन के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने प्रधानमंत्री ‘‘श्रम योगी मानधन‘‘ योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिस पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद उन्नाव के ऐसे असंगठित कर्मकार जो ग्रह आधारित कर्मकार, गली में फेरी लगाने वाले, मध्याह्रन भोजन कर्मकार, सिर पर बोझा उठाने वाले, ईट-भट्ठा कर्मकार, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कर्मकार, धोबी, रिक्शा चालक, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, ऑन अकाउंट कर्मकार,कृषि कर्मकार, सन्निर्माण कर्मकार, बीडी कर्मकार, हथकरघा कर्मकार, चमड़ा कर्मकार, दृश्य-श्रव्य कर्मकार के रूप में एवं ऐसे ही अन्य व्यवसायों में कार्य कर रहे हैं, उनकी वृद्धावस्था से संबंधित सुरक्षा प्रदान किए जाने हेतु प्रधानमंत्री श्रम योगी मन धन योजना(च्ड.ैल्ड)लागू की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना से जिनकी मासिक आय 15 हजार रू0 से कम है, उनकी आयु 18 से 40 के मध्य है ऐसे इच्छुक पात्र असंगठित श्रमिकों को अपनी आयु के अनुसार 55/-रू0से लेकर 200/-रू0 तक अंशदान प्रतिमाह ‘प्रदेश सरकार‘ देगी। उतनी ही धनराशि भारत सरकार द्वारा अंशदान देकर पंजीकरण कराकर अभिदाता की 60 वर्ष आयु पूर्ण होने तक 3 हजार रू0 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इस योजना का विवरण लाभार्थियों की पात्रता एवं नामांकन की प्रक्रिया जन सुविधा केंद्रों/सी0एस0सी0 से पंजीकरण कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि असुविधा को देखते हुए श्रम कार्यालय से संपर्क कर योजना की संपूर्ण जानकारी कर योजना का लाभ उठाएं। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पात्र लोगों को इस योजना में समय से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन