पुलवामा हमले के शहीदों को ऐश्वर्या राय बच्चन ने दी श्रद्धांजलि


इंदौर।


जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में शहीद जवानों को अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने शुक्रवार को यहां श्रद्धांजलि दी। ऐश्वर्या यहां के एक निजी विश्वविद्यालय में आयोजित विश्व प्रबंधन एवं वाणिज्य सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रही थीं।


वर्ष 1994 में "मिस वर्ल्ड" का खिताब जीतने वाली अभिनेत्री ने कार्यक्रम के दौरान अपने हाथ में जलती मोमबत्ती लेकर और सामूहिक मौन में शामिल होकर शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस बीच, सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिये शहर के करीब 100 पेट्रोल पम्प 15 मिनट तक थमे रहे। पेट्रोल पम्प मालिकों ने दोपहर 3:00 बजे से 03:15 बजे तक अपने संस्थानों में ईंधन वितरण रोककर इन जवानों की शहादत को सलाम किया।


पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ शहर में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किये गये। इस दौरान गम और गुस्से से भरे प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि वह पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के खिलाफ जल्द कड़े से कड़े कदम उठाये।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन