श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि पर चेन्नई पहुंचा कपूर परिवार, पूजा में भावुक हुए बोनी कपूर
बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन को 23 फरवरी को एक साल पूरा होगा लेकिन तिथि के हिसाब से 14 फरवरी को उनकी बरसी है। उनके परिवार के लिए ये ऐसा मौका है जब उनकी तमाम यादें ताजा हो गई हैं। इस मौके पर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने दोनों बेटियों जान्हवी कपूर और खुशी के साथ चेन्नई में पूजा की। ये पूजा श्रीदेवी की आत्मा की शांति के लिए रखी गई थी।
इस पूजा में बोनी कपूर, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर के अलावा अनिल कपूर भी शामिल हुए। यह पूजा श्रीदेवी के मायके यानी चेन्नई वाले घर पर रखी गई। खबरों के मुताबिक, पूरा परिवार इस पूजा के दौरान गमगीन नजर आया। श्रीदेवी के जाने के एक साल बाद भी उनका परिवार गम से बाहर नहीं आ पाया है। बता दें कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं। दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी।
आपको बता दें, कि पिछले साल श्रीदेवी मोहित मारवाह की शादी के लिए दुबई गई थीं। यहीं होटल के कमरे के बाथरूम में उनकी मौत हुई। उस वक्त बोनी कमरे में मौजूद थे। वह पल बोनी समेत दोनों बेटियों जान्हवी और खुशी के लिए काफी मुश्किल भरा रहा, लेकिन अर्जुन और अंशुला ने इस बुरे वक्त में उनका पूरा साथ दिया। इस हादसे ने चारों बच्चों के बीच की कड़वाहट को खत्म कर दिया और अर्जुन अब अंशुला की तरह जान्हवी और खुशी का भी पूरा ख्याल रखते हैं।