सोनू सूद ने कहा- हमारे सैनिक ही हैं रियल हीरो, IAF ने लिया पुलवामा का बदला


नई दिल्ली
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पर देशभर में गुस्से का माहौल है. इस बीच रिपोर्ट्स हैं कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पुलवामा हमलों के दोषी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर कार्रवाई की. जमकर बम बरसाए. करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है.


पुलवामा हमले के बाद से बॉलीवुड भी गुस्से में है. कई एक्टर्स शहीदों की मदद के लिए आगे आए हैं. PoK में भारत की कार्रवाई से पहले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सेना के जवानों को लेकर बड़ी बात की है. सोनू सूद और मुकेश ऋषि मुंबई के एक स्कूल में शहीदों के परिवार वालों से मिले. सूद ने कहा, "हमारा कर्तव्य बनता है कि हमें अपने काम से ब्रेक लेकर देश के बहादुर सैनिकों के परिवारों के लिए कुछ करना चाहिए."


सोनू ने कहा, "मैं इस बात को महसूस करता हूं कि हमारे बहादुर सैनिक ही देश के रियल हीरो है. क्योंकि वह हमारी फैमिली और देश की रक्षा करते हैं. इसके लिए वे अपने परिवार और घर को भी छोड़ देते हैं."


एक्टर ने कहा, "जब पुलवामा में टेरर अटैक हुआ तो मैं बहुत बुरा महसूस कर रहा था कि देश के सैनिक हमारे लिए कितना कुछ करते हैं, लेकिन हम उनके और उनके परिवार वालों के लिए कितना कम करते हैं. इसलिए मुझे लगा कि हमें यहां पर एकजुट होकर शहीदों के परिवारों के लिए कुछ अच्छा करना चाहिए ताकि वह स्वर्ग में संतुष्ट होकर रह सकें."


सोनू ने इस इवेंट का एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.



बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को अवंतीपोरा के गोरीपोरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद ने हमला किया था. इस दौरान CRPF की दो बसों को निशाना बनाया गया है. हमले में सीआरपीएफ के 43 जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल भी हुए. गौरतलब है कि घाटी में काफी लंबे समय के बाद आतंकियों ने आईईडी धमाके के जरिए सुरक्षाबलों पर बड़े हमले को अंजाम दिया है.


बता दें कि जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन