विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की नौ महीने बाद वापसी
कोलकाता।
भारतीय टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा नौ महीने के बाद पूरी तरह फिट होकर सैयद मुश्ताक अली टी-20 घरेलू टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। बंगाल ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें साहा को भी जगह दी गई है। साहा आखिरी बार पिछले साल 25 मई को इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कोलकाता नाइराइडर्स के खिलाफ मैच में मैदान पर दिखे थे।