द. अफ्रीका की धमाकेदार जीत


श्रीलंका को चौथे वनडे में छह विकेट से मात, सीरीज में 4-0 की बढ़त
पोर्ट एलिजाबेथ


नौवें नंबर के बल्लेबाज इसुरू उदाना की 78 रन की धुआंधार पारी भी श्रीलंका को एक और शिकस्त से बचा नहीं सकी। श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के हाथों यहां सेंट जार्ज पार्क में बुधवार को खेले गए चौथे दिन-रात्रि वनडे में छह विकेट से हार झेलनी पड़ गई। इसी के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया, लेकिन मेहमान टीम 17.1 ओवर पूर्व ही ढेर हो गई। टीम ने 39.2 ओवर के खेल में 189 रन ही बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 32.4 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर क्विंटन डी काक ने 51 रन की पारी खेली, जो उनका लगातार पांचवां अर्द्धशतक है। इससे पहले श्रीलंका की पारी में अकेले उदाना सफल रहे, जिन्होंने 57 गेंदों में सात चौके और चार छक्के लगाते हुए 78 रन बनाए। उदाना ने अपनी पारी में तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे की गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े। उन्हें टीम की हार के बावजूद मैन ऑफ दि मैच चुना गया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन