हिण्डालको रेणुकूट में सुरक्षा सप्ताह के दौरान सेफ्टी स्टैण्डर्ड प्रतियोगिता
सोनभद्र।
सुरक्षा सप्ताह के दौरान सेफ्टी स्टैर्ण्डड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को दो चरणों में बॉटा गया। ग्रुप “अ” व ग्रुप “ब” में चार टीमों ने भाग लिया । सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक प्रजेन्टेषन व दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक साइट वेरिफिकेषन का कार्य हुआ।
दोनों ग्रुपों का निरीक्षण पॉच जजों - प्रदीप्ता मिश्रा, अजीत कुमार, नवनीत श्रीवास्तव, ए0पी0सिंह एवं विमलेन्दु पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में रिडक्षन प्लांट की टीम जिसके सदस्य- अभिनित सिंह, श्री सुषील कुमार, श्री हेमन्त लोढ़ा व अभिषेक रवानी ने प्रथम स्थान, ब्वायलर एवं यूटीलिटीज की टीम जिसके सदस्य- अमित कुमार सिंह, सी0एस0दूबे, मिस कुमारी रीया व आदित्या मन्था ने द्वितीय स्थान व अल्युमिना प्लांट की टीम जिसके सदस्य- हेमन्त श्रीवास्तव, अनिल सिंह, आर0के0श्रीवास्तव व नीलमणि श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस प्रतियोगिता का संचालन हिमांषु श्रीवास्तव एवं तपस चौधरी ने किया।