हॉलीवुड सिंगर लुइस टॉमलिंसन की बहन की दिल का दौरा पड़ने से मौत


लंदन। 


वन डायरेक्शन’ के गायक लुइस टॉमलिंसन की बहन फेलिसिट टॉमलिंसन का निधन हो गया है। वह 18 वर्ष की थीं। ‘द इंडिपेंडेंट’ ने बताया कि फेलिसिट का बुधवार को संभवत: दिल का दौरा पड़ने के कारण उनके अपार्टमेंट में निधन हो गया। फेलिसिट एक मॉडल थीं और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 13 लाख फॉलोवर्स थे।


मेट्रोपोलिटन पुलिस सेवा ने बताया कि लंदन एम्बुलैंस सेवा ने एक किशोरी को दिल का दौरा पड़ने की सूचना मिलने के बाद एक आवासीय पते पर बुधवार को पुलिस को बुलाया।


पुलिस ने बताया कि फेलिसिट के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। टॉमलिंसन की मां जोहानह डीकिन का भी दो वर्ष पहले दिसंबर 2016 में निधन हो गया था।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन