जिले के चारों विधान सभाओं के लिए गठित उड़नदस्ते, फ्लाईंग स्क्वायड टीम के साथ एडीएम ने की समीक्षा बैठक
सोनभद्र।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2019 को सकुषल सम्पन्न कराने और निर्वाचन व्यय पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार उड़नदस्ते की टीमें आवंटित विधान सभा क्षेत्रों का जायजा लेकर संवेदनषील व संभावित प्रलोभन दिये जाने वाले बूथों, मजरों व मोहल्लों का चिन्हांकन करें और नियमित रूप से जॉच भी करें। जॉच रिपोर्ट रोजाना प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा के ई-मेल आई0डी0 जवेवद/नचण्दपबण्पद पर भेजें।
उक्त बातें अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारीयोगेन्द्र बहादुर सिंह ने जिले के चारों विधान सभाओं के लिए गठित उड़नदस्ते/फ्लाईंग स्क्वायड टीम के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष,सकुषल व षान्तिपूर्ण तरीके से कराने में उड़नदस्तों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, जो भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के रूप में चुनाव के क्षेत्रों में निर्वाचन व्यय पर प्रभावी नियंत्रण रखने में अपनी भूमिका निभाती है, जिससे गरीब व्यक्ति को कोई व्यक्ति प्रलोभन देकर न प्रभावित कर सकेगा और ना ही अपने धन-बल से मतदाता को प्रभावित कर सकेगा। भारत निर्वाचन आयोग पूरे तरीके से निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए सभी स्तरों पर मुकम्मल व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ते किसी भी सूचना को गंभीरता से लेंगें, राजनैतिक दलों के वाहनों का चेंकिंग करेंगें और भारत निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देषों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार तत्काल कार्यवाही करेंगें। उन्होंने उड़नदस्ते के कार्मिकों की हौसला अफजाई करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देषों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जिले में आठों उड़न दस्तों के साथ वीडियो रिकार्डिंग टीम रहेगी। सहायक रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय स्तर पर एक-एक यानी कुल चार वीडियो अवलोकन टीम भी रहेगी। उन्होंने कहा कि रोजाना की कार्यगुजारी की रिकार्डिंग की सी0डी0 वीडियो अवलोकन टीम को मुहैया करायी जाय। उन्होंने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों से सम्बन्धित व्यवस्था के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी निर्वाचन के मो0 नं0-9454203070 पर सम्पर्क किया जाय। इसी प्रकार से वाहन ईंधन के ईंधन के लिए जिलापूर्ति अधिकारी के मो0 नं0-7839564749 व विषेष परिस्थितियों के लिए जिला कन्ट्रोल रूम के 9454417479 तथा निर्वाचन के प्रभारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मो0 नं0-9454417640 पर सम्पर्क करें। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह ने व्यय नियंत्रण सम्बन्धी विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा वरिष्ठ कोषाधिकारी व उड़नदस्ते से जुड़े पदाधिकारीगण मौजूद रहें।