कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भाजपा नेता ने बेटे से नाता तोड़ा
नोएडा
उत्तर प्रदेश में भाजपा के एक नेता ने अपने बेटे से सिर्फं इसलिए रिश्ता तोड़ दिया, क्योंकि उन्हें कांग्रेस ने गौतमबुद्धनगर सीट से लोकसभा का टिकट दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने उनके परिवार में राजनीतिक मतभेदों का फायदा उठाया है। कांग्रेस ने शनिवार को गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से भाजपा एमएलसी जयवीर सिंह के बेटे डा. अरविंद सिंह चौहान की उम्मीदवारी का ऐलान किया था। इस सीट से फिलहाल केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा सांसद हैं। समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी (सपा-बसपा गठबंधन) पहले ही सतवीर नागर को इस सीट से उम्मीदवार बना चुकी है। भाजपा ने अब तक अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया। खबर के अनुसार, फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में एमएलसी जयवीर सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी राज कुमारी चौहान, उनके तीनों बेटे, एक भतीजा भाजपा के प्रति पूरी तरह से वफादार हैं और पार्टी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक नीतियों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।