खनन पट्टा धारकों,क्रशर संचालकों के साथ बैठक 15 को
सोनभद्र।
जिले में मानक के अनुरूप परिवहन का संचालन कराने के निमित्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी 15 मार्च, 2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में जिले के खनन पट्टा धारकों,क्रषर संचालकों के साथ एक आवष्यक बैठक आहूत की गयी है। बैठक में जिले के खनन पट्टा धारकों, क्रषर संचालकांें के साथ ही सम्बन्धित विभागोें के अधिकारियों की मौजूदगी लाजमी की गयी है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।