साजिद खान के समर्थन में उतरीं तमन्ना भाटिया
फिल्मकार साजिद खान पिछले कुछ समय से #MeToo मूमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. उनपर दो महिलायें अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा और पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद साजिद खान ने "हाउसफुल 4" के निर्देशक के काम से हाथ खींच लिया था. इसके बाद भी कुछ और महिलाओं ने उनपर आरोप लगाये. अब साजिद खान के बचाव में तमन्ना भाटिया उतर आई हैं. उनका कहना है कि वह काम के दौरान साजिद के साथ पूरी तरह से सहज थीं.
तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, मेरे लिये हमेशा स्क्रिप्ट और किस तरह की फिल्म में काम कर रही हूं, यह जरूरी होता है. जब मैंने साजिद के साथ काम किया तो दुर्भाग्यवश हमारी फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया.'