सनी देओल के भाजपा में शामिल होने की चर्चा, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव!


अभिनेता सनी देओल एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. बॉलीवुड के दिग्‍गज कलाकार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बाद बेटे सनी देओल भी चुनावी मैदान में कूद सकते हैं. सनी देओल 80 और 90 के दशक के बड़े स्‍टार्स में से एक रहे हैं और उन्‍हें बॉलीवुड का असली एक्‍शन हीरो माना जाता है. हालांकि पिछले कुछ समय से उनकी फिल्‍में नहीं चल रही हैं. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा में है कि वे भाजपा का दामन थाम सकते हैं.
टाइम्‍स नाउ की ताजा खबर के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल राजनीति में कदम रख सकते हैं. अभिनेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. फिलहाल एक्‍टर की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.


बताया जा रहा है कि दिवंगत अभिनेता विनोद खन्‍ना की सीट यानी पंजाब के गुरदासपुर से सनी देओल को चुनाव लड़ाया जा सकता है. बता दें कि विनोद खन्‍ना 2014 में वहां से मैदान में उतरे थे. दरअसल, गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र भारत और पाकिस्‍तान बॉर्डर के पास है.


गौरतलब है कि इस सीट पर लंबे समय तक कांग्रेस का दबदबा रहा, जिसे विनोद खन्‍ना ने खत्‍म किया था. वे चार बार उस सीट से सांसद रहे. साल 2017 में विनोद खन्‍ना के निधन के बाद भाजपा ने इस सीट से स्‍वर्ण सलालिया को मैदान में उतारा, जिसमें पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.
अगर सनी देओल राजनीति में शामिल होते हैं तो ऐसा माना जा सकता है कि उन्‍होंने समय की नजाकत को देखते हुए ऐसा फैसला लिया है. उनकी फिल्‍मों बॉक्‍स ऑफिस पर नहीं चल रही है. उनके प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो उनकी पिछली फिल्‍म यमला पगला दीवाना थी जो बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. फिलहाल सनी देओल फिल्‍म 'पल पल दिल के पास' से बेटे करण देओल को लॉन्‍च करने जा रहे हैं. इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन खुद सनी देओल कर रहे हैं.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन