कांग्रेस अनुपम शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करेगी


देहरादून ।


पिछले सप्ताह कथित लूट मामले में उत्तराखंड कांग्रेस महासचिव अनुपम शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। एक अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। शर्मा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्य भी हैं। उन्हें तीन पुलिसकर्मियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने चुनाव के उद्देश्य से कथित तौर पर साजिश रची और एक करोड़ रुपये से भरा बैग लूट लिया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा, "एआईसीसी कार्रवाई करेगी (शर्मा के खिलाफ) और उनकी सदस्यता स्वत: समाप्त हो जाएगी।" सिंह ने बताया कि शर्मा को राज्य के अन्य पार्टी पदों से भी हटा दिया जाएगा। शर्मा राज्य कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी हैं। हालांकि, सिंह ने कार्रवाई के लिए कोई समय सीमा नहीं बताई। शर्मा, सब इंस्पेक्टर दिनेश नेगी, कांस्टेबल मनोज अधिकारी और पुलिस ड्राइवर हिमांशु उपाध्याय को 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 'ब्लैक बैग' लेकर जा रहे प्रॉपर्टी डीलर अनुरोध पंवार से 4 अप्रैल को कथित रूप से पैसे लूटने सहित विभिन्न आरोपों में जेल भेजा गया है। पंवार ने शुरुआत में जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों से कहा था कि यह पैसा उत्तराखंड में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए है। शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी तीन पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किए जाने की संभावना है क्योंकि मामला विभाग के लिए शर्म की बात है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय भट्ट ने इस घटना को लेकर कांग्रेस की 'चुप्पी' पर सवाल उठाया है। भट्ट ने कहा, "देहरादून शहर में हुए इतने बड़े अपराध पर कांग्रेस चुप है।"


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन