मोदी ने वोट डालने से पहले लिया मां का आशीर्वाद
अहमदाबाद
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट डालने के पहले अपनी मां हीराबेन से मिलने उनके घर पहुंचे. यहां उनकी मां पहले से ही इंतजार कर रहीं थीं. इस मुलाकात की तस्वीर सामने आयी है. तस्वीर में पीएम मोदी मां के पैर छूते नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में मां हीराबेन पीएम मोदी को आशीर्वाद देतीं नजर आ रहीं हैं. इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि मां हीराबेन पीएम मोदी को कुछ खिला रहीं हैं. इस मुलाकात के दौरान मां हीराबेन ने अपने बेटे को लाल चुनरी दी जिसे पीएम मोदी घर से लेकर निकले.