पाक की भाषा बोल रहा विपक्ष


प्रधानमंत्री ने बोला हमला; कहा, मोदी को हटाने के लिए मिलकर कर रहे काम
नई दिल्ली


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मणिपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। सबसे पहले उन्होंने प. बंगाल, फिर त्रिपुरा और दिन के अंत में मणिपुर में जनसभा को संबोधित किया। तीनों जगहों पर पीएम मोदी अपने विपक्षियों पर जमकर बरसे। मणिपुर के इम्फाल में पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमने निर्णय लेने वाली सरकार चलाई है। फैसले टालने वाले हम लोग नहीं हैं। इसी ताकत ने आज पूरे भारत की ग्लोबल स्टैडिंग एक अलग स्तर पर है। इसी ताकत से आज सही मायने में सबका साथ, सबका विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि ‘जो कांग्रेस मोदी के विरोध में राष्ट्र की सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता तक को दांव पर लगा सकती है, उसकी बातों को लोग कैसे गंभीरता से लेंगे? भारत पहली बार पाकिस्तान में जाकर आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करता है, कांग्रेस कहती है सबूत दो। पीएम मोदी ने कहा कि ‘जो प्रोपेगेंडा पाकिस्तान दुनिया में फैलाना चाहता है, कांग्रेस उसी को आगे बढ़ाती है। कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए।’ उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस का जो ढकोसलापत्र है वह भारत का कम पाकिस्तान का भोंपू ज्यादा लगता है। यहां कांग्रेस ने कहा कि धारा 370 पर कोई भी हाथ नहीं लगा सकता, वहां पाकिस्तान की सरकार ने वही बात दोहरा दी। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में कांग्रेस और वाम मोर्चे पर निशाना साधते हुए रविवार कहा कि विपक्षी दल उन्हें सत्ता से हटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं, भले ही इसके लिए उन्हें पाकिस्तान के गीत ही क्यों न गाने पड़ें। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और वाम दल मोदी को हटाने के लिए साथ काम कर रहे हैं। वह बहुत नीचे तक गिर गए हैं और पाकिस्तान के गीत गा रहे हैं जबकि राजग सरकार पड़ोसी देश की धरती पर आतंकवादियों को सबक सिखा रही है। मोदी ने रैली में आए लोगों से कहा कि क्या मैं देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर सही नहीं कर रहा हूं?


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन