पत्‍नी किरण राव के साथ वोट देने पहुंचे आमिर खान


लोकसभा चुनाव 2019 में चौथे चरण के लिए सोमवार को नौ राज्यों की 72 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. आज महाराष्ट्र में 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 13-13, पश्चिम बंगाल में आठ, मध्य प्रदेश और ओडिशा में छह-छह, बिहार में पांच, झारखंड में तीन और जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग सीट के कुछ हिस्सों में मतदान होना है. इस चौथे चरण में बॉलीवुड सेलेब्‍स भी मताधिकार का इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं. महाराष्ट्र की 17 सीटें शामिल हैं और मुंबई की सभी छह सीटें. सबसे पहले सदाबहार अभिनेत्री रेखा की तसवीर सामने आई हैं जिन्‍होंने वोट डाला.
भाजपा के सांसद और बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल अपनी पत्नी स्वरूप संपत के साथ विले पार्ले स्थित जमना बाई स्कूल में मतदान करने पहुंचे थे. वोट डालने के बाद उन्‍होंने अपनी स्‍याही लगाई अंगुली भी दिखाई.


बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी मां मधु चोपड़ा के साथ वोट डालने पहुंची थीं. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है जिसमें वे स्‍याही लगी अंगुली दिखाती नजर आ रही हैं. प्रियंका पिछले कुछ दिनों से भारत में हैं.
अभिनेता रवि किशन ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया. वे सुबह ही मतदान केंद्र पहुंच गये थे और लाइन में खड़े थे. उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद के उम्मीदवार रवि किशन ने गोरेगांव के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
दिग्गज अभिनेत्री शुभा खोटे ने जुहू के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जुहू स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचीं.


अभिनेता आमिर खान अपनी पत्‍नी किरण राव के साथ वोट करने पहुंचे. इस मौके पर उन्‍होंने कहा- आज बेहद खुशी का दिन है. सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये. सभी को अपने कर्तव्‍यों को पूरा करना चाहिये.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन