प्रियंका, निक मेट गाला होस्ट कमिटि में शामिल हुए
लॉस एंजेलिस।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस को मेट गाल होस्ट कमिटि का सदस्य चुना गया।
इस कमिटि में लेना वेथ, कैटी पेरी, जैरेड लीटो, जेनिफर लोपेज और एलेक्स रॉर्डिगेज जैसे बड़े नाम शामिल है।
प्रियंका ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि वह और निका इस वर्ष के मैट बॉल कमेटि के सदस्य हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "इस प्रतिष्ठित कार्पेट पर चलने से लेकर मेरे पति और कई दोस्तों से मिलने तक। निक और मैं इस साल मैट गाला के बेनिफिट कमिटि में शामिल होने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। मई के पहले सोमवार के लिए उत्सुक हूं।"
प्रियंका और निक दो साल पहले मेट गाला के रेड कोर्पेट पर चले थे और इसके बाद से ही दोनों के एकसाथ होने की खबरों ने आग पकड़ ली थी।