राफेल मामले में राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं : जयराम ठाकुर

शिमला


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राफेल मामले में लगातार झूठ बोलकर राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने कभी नहीं कहा कि राफेल मामले में कोई अनियमितता हुई, बावजूद इसके राहुल गांधी प्रधानमंत्री के खिलाफ  अनर्गल बयानबाजी कर न केवल अदालत की अवमानना कर रहे हैं, बल्कि आदर्श चुनाव अचार संहिता का भी उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से हताश है और सपष्ट हार को देखकर पूरी तरह से बौखला गई है।  मुद्दों के अभाव में कांग्रेस के कुछ नेता चरित्र हनन की निम्न स्तरीय राजनीति कर रहे हैं, जो स्वस्थ राजनीति के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। कांग्रेस को चाहिए कि वह व्यक्तिगत टीका टिप्पणी से ऊपर उठकर मुद्दों पर आधारित राजनीति करे। इसके अलावा शिमला में जारी प्रेस वक्तव्य में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास न तो कोई दृष्टिकोण है और न ही राष्ट्र के विकास के लिए कोई परिकल्पना, वहीं भारतीय जनता पार्टी के पास नरेंद्र मोदी के रूप में एक सशक्त नेतृत्व है, जिसके परिणामस्वरूप भारत की गिनती विश्व की पांच सर्वश्रेष्ठ देशों में की जाने लगी है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व का ही परिणाम है कि भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरी है और आने वाले पांच वर्षों में भारत विश्व की दूसरी सबसे बड़ी आर्थिकी बन जाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के लिए अनेक राजनीतिक दलों ने अपने स्वार्थ के लिए गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि इन दलों में न तो आपसी वैचारिक सहमति है और न ही राजनीतिक तालमेल।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन