शिकायत के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले 20 अप्रैल तक बयान दर्ज करा सकते हैं
सोनभद्र।
अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देव कुमार विष्वकर्मा, जिलाध्यक्ष आदिवासी वनवासी महासभा, सोनभद्र व चौधरी यषवन्त सिंह, अध्यक्ष भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा, सोनभद्र द्वारा प्रस्तुत षिकायती प्रार्थना-पत्र 08 अप्रैल, 2019, जिसमें डायट सोनभद्र में डीएलएड/बीटीसी प्रषिक्षु प्रति छात्रों से अवैध धन उगाही करके नियमावली के विपरीत मनमाने ढंग से विद्यालय आवंटित करने की षिकायत की गयी है। षिकायत की जॉच जिलाधिकारी के अदेष 08 अप्रैल,2019 के क्रम में अपर जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि षिकायत के सम्बन्ध में जिस भी प्रषिक्षु-छात्र अथवा वह व्यक्ति जो षिकायत के सम्बन्ध में जानकारी रखता हो वह अपना बयान 20 अप्रैल, 2019 तक अपर जिलाधिकारी,कार्यालय में उपस्थित होकर अंकित करा सकता है।