सुरवीन चावला ने बेटी को जन्म दिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने बेटी को जन्म दिया है. सुरवीन चावला ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की. उन्होंने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, छोटे जूते पहनने के लिए अब हमारे घर एक नन्ही परी आ गई है. हमारे परिवार में इसके आने से खुशियों की लहर दौड़ गई है. हम अपनी बेटी ईवा का अपने परिवार और जिंदगी में स्वागत करते हैं. सुरवीन की इस तस्वीर पर उनके चाहने वालों और उनके दोस्तों की खूब शुभकामनाएं आईं. फैंस ने सुरवीन के घर आई नन्ही परी को जमकर आर्शीवाद दिया. बता दें कि सुरवीन अपनी प्रेग्नेंसी को काफी इन्जॉय करती नजर आती थी. अक्सर वो बेबी बंप के साथ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती थीं. कई सोशल इवेंट्स पर भी सुरवीन पब्लिकली बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आती थी. आपको बता दें कि हाल ही में सुरवीन की गोद भराई की रस्म हुई थी जिसमें वो सिल्क की साड़ी और गहने पहने ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दी थीं. इसके साथ ही सुरवीन का इंस्टाग्रम हैंडल देखेंगे तो इसे उन्होंने अपने बेबी बंप के खूबसूरत फोटोशूट की तस्वीरों से सजाया हुआ है. सुरवीन को बॉलीवुड में खास पहचान फिल्म 'हेट स्टोरी 2' से मिली थी. इस फिल्म के बाद से ही उन्हें उनकी बोल्डनेस के लिए पहचाना जाता है. सुरवीन चावला ने 2015 में बॉयफ्रेंड अक्षय ठक्कर के साथ सीक्रेट वेडिंग की थी. हालांकि शादी को उन्होंने साल भर पहले ही ऑफिशियल किया था. जिसके बाद भी हैरान रह गए थे.