टीवी की सबसे हॉट मॉम्स शुभावी चौकसी!


चले गए वे दिन जब टीवी पर माताओं का सरल साडि़यों में किरदार हुआ करता था। आज की टीवी की मां आपको प्रमुख शैली के लक्ष्य देती हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण शुभावी चौकसी है, जो ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग की मां मोहिनी बसु का किरदार निभा रही हैं। वह अपने पारंपरिक बंगाली साडि़यों, भारी आभूषण और माथे पर बड़े टीका के साथ स्क्रीन पर सबको आकर्षित करती है। असल जिंदगी में भी शुभावी चौकसी काफी स्टाइल आइकन हैं। शुभावी खुद को इतनी अच्छी तरह से कैरी करती हैं, चाहे वह कोई इवेंट हो, पार्टी हो या कैजुअल डे लुक। ब्लैक कभी भी, किसी भी दिन उसका पसंदीदा रंग होता है। लॉन्ग शर्ट से लेकर जैकेट, प्रिंटेड स्कर्ट से लेकर ट्राउजर तक, वे हर चीज में उनका बेहतरीन अंदाज होती हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन