अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' फिल्म से नाराज हुए डायरेक्टर
अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'गुडन्यूज' और 'सूर्यवंशी' को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा उनका नाम फिल्म 'लक्ष्मी बम' से भी जुड़ा है. हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था जिसे लोगों ने पसंद भी किया था. अक्षय की इस नयी फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी खुश नजर आये लेकिन इसी बीच एक हैरान करनेवाली खबर सामने आ रही है. 'लक्ष्मी बम' का पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद राघव लॉरेन्स इस फिल्म से निर्देशक के रूप में अलग हो गये हैं.
निर्देशक ने इस फिल्म से हटने की घोषणा ट्विटर पर की. 'लक्ष्मी बम' 2001 में आई तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कंचना' का रीमेक है. शनिवार को लॉरेंस ने एक बयान जारी किया और बताया कि इस फिल्म को छोड़ने के पीछे कई कारण हैं.
एक कारण यह भी है कि उनसे बिना सलाह लिए या बिना चर्चा किए फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया. उन्होंने अपने बयान में लिखा, ' हैलो दोस्तों, तमिल में एक पुरानी कहावत है कि उस घर में पैर भी मत रखो जहां इज्जत न मिले. इस दुनिया में धन और प्रसिद्धी से ज्यादा कुछ मायने रखता है तो वह है आत्मसम्मान. इसलिए मैंने फिल्म 'लक्ष्मी बम' से हटने का निर्णय लिया.'
उन्होंने आगे लिखा,' एक निर्देशक के लिए यह बड़ा तकलीफ भरा होता है कि उसी की फिल्म के पोस्टर के बारे में उन्हें किसी और से पता चले और उसे खुद को इस बारे में जानकारी तक न हो. मुझे बेइज्जती महसूस हो रही है और दुख भी. एक क्रियेटर के तौर पर मैं पोस्टर के डिजायन से भी खुश नहीं हूं. ऐसा किसी दूसरे डायरेक्टर के साथ नहीं होना चाहिये.'
लॉरेन्स ने कहा कि वह फिल्म निर्माताओं को अपनी पटकथा का इस्तेमाल करने देंगे क्योंकि वह निजी रूप से अक्षय कुमार का सम्मान करते हैं.