कांग्रेस को इतिहास के कूड़ेदान में पहुंचाने वाले अध्यक्ष साबित होंगे राहुल गांधी : सुशील


पटना


बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राफेल विमान सौदे में सुप्रीम कोर्ट की क्लीनचिट के बावजूद प्रधानमंत्री को चोर कहने वाले राहुल गांधी बिना शर्त माफी मांग कर भले ही कानूनी कार्रवाई से बच गये, लेकिन उन्होंने न जनता की अदालत में माफी मांगी है, न लोग एक ईमानदार प्रधानमंत्री को लांछित करने का उनका गुनाह माफ करने वाले हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि लड़ाकू विमान खरीदने में अड़ंगेबाजी करने वाली कांग्रेस वायुसेना को कमजोर करने की विदेशी साजिश का साथ दे रही है. चुनाव के बाद राहुल गांधी कांग्रेस को इतिहास के कूड़ेदान में पहुंचाने वाले अध्यक्ष साबित होंगे.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 12 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी नरेंद्र मोदी पर कोई आरोप नहीं लगा. प्रधानमंत्री बनने पर उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए एसआईटी का गठन किया और बेनामी संपत्ति जब्त करने का कड़ा कानून बनाया. देश में 7000 करोड़ और विदेशों में 1600 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की गयी.
सुशील मोदी ने कहा कि राजीव गांधी की सरकार के समय जनता के एक रुपये में से 85 पैसे बिचैलिये खा जाते थे. एनडीए सरकार द्वारा 8 करोड़ फर्जी एवं डुप्लीकेट राशन कार्ड तथा गैस कनेक्शन रद्द किये गये. पैसे सीधे लाभार्थी के खाते में डाले गये, जिससे 1 लाख 10 हजार करोड़ की चोरी बंद हुई. राहुल गांधी यूपीए सरकार में पनपे चोरों को बचाने के लिए चैकीदार को ही चोर बता रहे हैं. पांच चरणों के मतदान में जनता उनके बारे में फैसला कर चुकी  है.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन