विमान में भारतीय ने महिला के साथ की थी गंदी हरकत, ब्रिटेन में हुई जेल


मुंबई से मैनचेस्टर की लंबी दूरी की उड़ान के दौरान विमान में एक युवती के साथ गंदी हरकत करना एक भारतीय को खासा महंगा पड़ गया। ब्रिटेन की एक अदालत ने यौन हमला करने के आरोप में उसे 12 महीने की कैद की सजा सुनाई है।
हरदीप सिंह (36) को मैनचेस्टर में मिंशुल स्ट्रीट क्राउन कोर्ट ने गुरुवार को 12 महीने की कैद की सजा सुनाई। सजा पूरी होने के बाद ही वह अब भारत लौट सकेगा। बताया जाता है कि उड़ान में सिंह का व्यवहार घृणित था। उसने न सिर्फ महिला की जगह का अतिक्रमण किया, उसे परेशान किया बल्कि अनचाहे ढंग से उसे छूने की कोशिश की जबकि पीड़िता ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह उससे बातचीत नहीं करना चाहती।'
इतना ही नहीं महिला और आसपास के यात्रियों के सोने के बाद सिंह ने महिला पर यौन हमला किया। जब उसने हटने की कोशिश की तो उसका रास्ता रोका। इस घटना के बाद डरी युवती ने किसी तरह उसे धक्का दिया और भागकर वहां से निकली। यह पूरा कारनामा करीब 15 मिनटों तक चलता रहा। इसके बाद महिला ने विमान के पीछे की साइड में जाकर केबिन क्रू को रिपोर्ट किया। क्रू ने मैनचेस्टर पुलिस से संपर्क किया जहां पर फ्लाइट रुकने पर आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया। सजा पूरी होने के बाद आदमी को भारत भेज दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन