'जय श्रीराम' से गर्मायी बंगाल की राजनीति.........
कोलकाता:
लोकसभा चुनाव 2019 तो खत्म हो गए, लेकिन पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जारी जंग अभी थमी नहीं है. 'दूर्गा पूजा' के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध पश्चिम बंगाल में अब 'जय श्रीराम' पर बवाल मचा हुआ है. 'जय श्रीराम' को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच दिन-प्रतिदिन राजनीतिक तकरार बढ़ती जा रही है. यहां जय श्री राम के नारों को लेकर जारी दंगल के बीच अब भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी को 'गेट वेल सून' के कार्ड भेजने की तैयारी में है.
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक अनुभवी नेता हैं लेकिन राज्य में 'जय श्री राम' के नारे पर उनका व्यवहार असामान्य और अजीब है. कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदर्शन से सीएम ममता बनर्जी बौखला गयी हैं और उन्हें कुछ दिन के लिए ब्रेक ले लेना चाहिये. सुप्रियो ने कहा कि वह और उनके संसदीय क्षेत्र आसनसोल के लोग ममता बनर्जी को 'गेट वेल सून' के कार्ड भेजेंगे. सुप्रियो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ममता बनर्जी जिस पद पर वह हैं, उसकी गरिमा का उन्हें ध्यान रखना चाहिए.