जींद की महारानी ने डॉ सुलक्षणा को किया सम्मानित।


रोहतक ।


अजायब निवासी प्रसिद्ध कवयित्री एवं समाज सेविका डॉ सुलक्षणा अहलावत को जींद की महारानी श्रीमती इंद्रजीत कौर ने साहित्य गौरव सम्मान से नवाजा। किन्नर अधिकार ट्रस्ट द्वारा कैथल जिले के गुहला जिला कस्बे में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में डॉ सुलक्षणा को उनके पहले हरियाणवी काव्य संग्रह "मन का के ठिकाणा" के लिए जींद की महारानी श्रीमती इंद्रजीत कौर सिद्धू, ट्रस्ट की संस्थापक महंत मनीषा और अधिवक्ता डॉ नरेश सिहाग ने सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया। डॉ सुलक्षणा शिक्षा विभाग में अंग्रेजी प्राध्यापिका के पद कार्यरत हैं। समाज में उनकी पहचान एक कवयित्री के साथ साथ बेहतरीन समाज सेविका के तौर पर है। उनकी रचनाएं लगभग 100 पत्र पत्रिकाओं और वेबसाइट पर निरंतर प्रकाशित होती रहती हैं। उनका एक ई काव्य संग्रह, 2 सांझा काव्य संग्रह और एक हरियाणवी काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुका है। उन्हें साहित्य गौरव सम्मान मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन