चोरों ने घर में घुसकर जेवर और मोबाइल की चोरी
निघासन खीरी।
क्षेत्र के गांव लुधौरी में चोरों ने एक घर में घुसकर जेवर और मोबाइल आदि चोरी कर लिया। परिवार वालों के जागने पर चोर भाग निकले। उसके बाद चोरों ने दो सौ मीटर दूर दूसरे घर को निशाना बनाया। वहां से भी पायल और दो मोबाइल चोरी कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
लुधौरी निवासी विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि घर के अंदर उनका बड़ा बेटा विमल मिश्रा और उनकी पत्नी प्रेमलता और छोटा भाई अतुल मिश्रा लेटे हुए थे। विश्वनाथ उनकी पत्नी ललिता देवी ने घर के मेन गेट में बाहर से कुंडी लगाकर बाहर बरामदे में लेटे हुए थे। रात करीब दो बजे आए चोरों ने सबसे पहले घर के बाहर सो रही ललिता देवी के पैरों से पायल और कान से कुंडल निकाल लिया। उसके बाद गेट का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और फ्रीज वाले कमरे में चार्जिंग पर लगे दो मोबाइल निकाल लिया। कमरे में कुछ ना मिलने के कारण चोर बाहर आ रहा था। इसी बीच चोर के ठोकर लगने के कारण वह गिर गया। अचानक आवाज आने पर प्रेमलता जाग गई। परिवार वालों को जागता हुआ देखकर चोर वहां से फरार हो गया। उसके बाद चोरों ने विमल के घर से करीब दो सौ मीटर दूर संबारी गौतम के घर को अपना निशाना बनाया। वहां से चोरों ने एक जोड़ी पायल, दो मोबाइल चोरी कर लिया।