गोण्डा में सरयू नदी स्थित मनिहारी घाट पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की हुयी स्थापना

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता के आवागमन की सुविधा के लिए जनपद गोण्डा में सरयू नदी स्थित मनिहारी घाट पर एक नया सार्वजनिक नौघाट स्थापित किया गया है।इस आशय की अधिसूचना 16 जुलाई, 2019 को जारी कर दी गयी है। नदी के दोनों ओर के ग्राम के नाम, मनिहारी की तरफ-मनिहारी, बबुरास, कंजेमऊ, बेलमथर व शीशमउ, पाण्डेय चैरा तथा सरैया तरफ-सरैया, सकतपुर, सोनवरसा, नरायनपुर, ललक व बरतरा है।
इस सार्वजनिक नौघाट का तत्कालिक अधीक्षण, अधीक्षण अभियन्ता गोण्डा वृत्त लोक निर्माण विभाग गोण्डा में निहित होगा।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन