प्रयागराज से लश्कर का सहयोगी गिरफ्तार
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने प्रयागराज से रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद निवासी सौरभ शुक्ला नाम का व्यक्ति लश्कर के कहने पर भारत में फंड जुटाने के लिए पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन की मदद कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, लश्कर की गतिविधियों के लिए वह भारत से रुपये जमा करके पाकिस्तान भेजा करता था, ताकि आतंकवादी संगठन अपने काम को अंजाम दे सके। यूपी पुलिस को काफी समय से सौरभ की तलाश थी। पुलिस ने उसे पकड़वाने के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।