उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत गंभीर, अभी भी वेंटीलेटर पर
लखनऊ।
सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुई उन्नाव की दुष्कर्म पीड़ता की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। किंग जॉर्ज मेडिकल युनिवर्सिटी (केजीएमयू) द्वारा मंगलवार शाम जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति नाजुक है। वह अभी भी वेंटीलेटर पर है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पीड़िता का ब्लड प्रेशर गिर रहा है। दुर्घटना की वजह से फेफड़ों में भी चोटें आई हैं। साथ ही दाहिने कॉलर की हड्डी भी टूटी है।
केजीएमयू ट्रामा सेंटर के प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी ने आईपीएन को बताया कि अभी भी पीड़िता की हालत कल जैसी ही बनी हुई है। उसकी हालत में अभी कोई सुधार नहीं आया है। पीड़िता को वेंटीलेटर पर रखा गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। फ्रैक्चर और ब्लीडिंग से पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। फेफड़ों में ब्लीडिंग की वजह से भी स्थिति गंभीर है।