आज़म के समर्थन में रामपुर जा रहे सपाई गिरफ़्तार

मुरादाबाद।


बुधवार को मुरादाबाद में सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जहाँ रामपुर जाने से रोका तो वहीं उन्हें जबरन पकड़ कर गिरफ्तार करते हुए बसों में बैठा दिया। बलपूर्वक सपा नेताओं को जबरन रोकने के बाद सपा कार्यकर्ता यहाँ भड़क गए और नारेबाजी करने लगे। बता दें रामपुर जाने की कोशिश करते समय सभी सपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए पुलिस लाइन में बैठाया है जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज़म खान के खिलाफ झूठे मुक़दमे दायर किये जाने और उसके विरोध में सभी सपा नेता रामपुर जा रहे थे। रामपुर जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुरादाबाद जनपद में सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और मौजूदा सांसद एसटी हसन को भी इस दौरान गिरफ्तार किया है। 
बता दें कि प्रदेश भर में सपा नेता आज़म खान और उन्नाव कांड को लेकर सपाइयों में भारी आक्रोश है। सपाइयों के द्वारा रामपुर जाने की जिद पर पुलिस ने सपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने जहां भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा वहीं एसटी हसन ने सरकार पर लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया है। रामपुर में आजम खां के खिलाफ की जा रही प्रशासनिक और पुलिस कार्यवाही को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को रामपुर जनपद पहुचन कर विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया था।
पुलिस प्रशासन इस आह्वान के बाद सुबह से ही अलर्ट था जैसे ही सपा का खेमा रामपुर जाने के लिए निकला तभी पुलिस फ़ोर्स ने उन्हें बैरेकेडिंग कर रोक लिया जिसके बाद सपा नेता सडकों पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे। सपा नेता धर्मेन्द्र यादव ने यहाँ कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नकारात्मक रेवैये के खिलाफ है। आज़म खान के खिलाफ झूठे मुक़दमे दायर किये जा रहे हैं उसके विरोध में हम सभी रामपुर जा रहे थे लेकिन हमें यहा पुलिस प्रशासन द्वारा बल पूर्वक रोका गया है।
एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया की रामपुर में आयोजित कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी लिहाजा उन्हें आज यहाँ रामपुर जाने से रोका गया है। शहर में अलग अलग पॉइंट से इनकी गिरफ़्तारी की गई है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन