अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओ में 03 की मौत दो घायल
फतेहपुर।
जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत बीते 24 घण्टो के अन्तराल में हुये सडक हादसे के दौरान तीन लोगां की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि एक महिला समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी नरेन्द्र पाल का 28 वर्षीय पुत्र सत्यपाल उर्फ पिन्टू आज सुबह लगभग 10 बजे गांव के ही धनराज पुत्र रामकुमार प्रजापति 25 वर्ष के साथ मोटर साइकिल से मलवां थाना क्षेत्र के सौरा स्थित बैंक ऑफ बडौदा में रूपये निकालने आया था। वापस लौटते समय जैसे ही बाइक मलवां कस्बा हाईवे पर पहुची तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही डीसीएम नम्बर यूपी 70 एटी/3477 ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसके फलस्वरूप सत्यपाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जब कि धनराज गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी नई बस्ती राधानगर निवासी स्व0 जागेश्वर का 33 वर्षीय पुत्र संदीप रक्षाबन्धन के पर्व पर मोटर साइकिल द्वारा अपनी बहन की ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह सहिली चौकी के समीप पहुचा तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसके फलस्वरूप संदीप की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
उधर रायबरेली जनपद में थाना गुरूबख्शगंज गांव ठाकुरदीन का पुरवा निवासी बृजपाल का 48 वर्षीय पुत्र रामबहादुर अपनी मां रामवती को मोटरसाइकिल में बैठाकर खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजानपुर गाव जा रहा था। जैसे ही यह लोग थरियाव थाने के आम्बापुर गांव के समीप हाइवे पर पहुचे तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही रामबहादुर की मौत हो गयी। वही उसकी मां बुरी तरह घायल हो गयी सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायलो को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहा उनकी हालत गम्भीर बनी है। वही पुलिस ने तीनो शवो को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।