भाजपा से निकाले गए कुलदीप सिंह सेंगर

लखनऊ।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने काफी किरकिरी के बाद डैमेज कंट्रोल करने के लिए उन्नाव रेप केस में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। बता दें कि इससे पूर्व सेंगर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। 
दरअसल, दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुए हादसें में संलिप्तता पर संदिग्धता को लेकर विपक्ष भाजपा पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। उधर पार्टी के इस कदम पर भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि पार्टी ने बिल्कुल सही फैसला लिया है। जिसने गलत काम किया है तो उसे सजा भी मिलनी चाहिए।
गौरतलब है कि भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की गाड़ी में रविवार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन