बिजली करंट से पांच लोगों की मौत मामले में दो अधिकारी सस्पेंड

महराजगंज।


बीती 29 जुलाई को फरेंदा के पचरुखी गांव में बिजली करंट से 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत में देर रात शासन ने बिजली विभाग के दो गैरजिम्मेदार अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता को सस्पेंड कर दिया है। इस कार्यवाही से जिले के भी अफसरों में खलबली मच गई है।
बता दें कि 29 जुलाई की फरेंदा के पचरुखी गांव के खेत में मजदूरी पर धान की रोपाई के दौरान खेत में ही मौजूद हाई वोल्टेज लोहे के बिजली के खंभे में करंट उतर जाने से 4 लड़कियों और एक महिला समेत 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मामले की जांच चल रही थी। जांच में शासन ने अधिशासी अभियंता रामचंद्र और अवर अभियंता विद्युत परिक्षण खंड गोरखपुर/महराजगंज के इरफान उल्लाह अंसारी को निलंबित कर दिया गया है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन