दो किसान भाईयों की चाकू मारकर हत्या, सड़क किनारे पड़े मिले शव
कानपुर।
जनपद कानपुर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो किसानों की चाकू मारकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। दोनों किसानों का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राजू और विनीत नाम से दो किसान भाई मंगलवार की शाम को आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए अपने खेत पर गए थे, लेकिन घर नहीं लौटे। उनका शव बुधवार को कानपुर से 48 किलो मीटर दूर खोजकीपुर गांव में उनके खेत के पास के सड़क के किनारे पड़ा मिला।
एसपी (ग्रामीण) प्रद्युमन सिंह ने बताया कि शवों के घुटने, हाथ और सीने पर गहरे घाव के निशान हैं। इस नृशंस हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।