दो युवकों ने खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती
बिंदकी (फतेहपुर)।
दो अलग-अलग स्थानों में घरेलू कलह के चलते दो युवकों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों युवकों की हालत बिगड़ी तो प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी निवासी नीरज उम्र 26 वर्ष ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया युवक की हालत बिगड़ी तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई आनन-फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। उधर थाना कल्याणपुर क्षेत्र के सौह गांव में घरेलू विवाद के चलते सर्वेश कुमार उम्र 23 में घर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ी तो निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पर युवक की हालत चिंताजनक बताई जाती है।