करनैलगंज में एसडीएम व सीओ ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
गोण्डा।
अतिक्रमण के खिलाफ जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल का हन्टर चलना जारी है। शुक्रवार को डीएम के आदेश पर तहसील करनैलगंज में एसडीएम करनैलगंज ज्ञानचन्द्र गुप्ता व सीओ जितेन्द्र दूबे ने करनैलगंज चैराहा स्थित रामलीला मैदान पर अतिक्रमित कर बनई गई अस्सी दुकानों को हटवाया। वहीं मौजा गुरसड़ी में दो सरकारी जमीनों खलिहान व खाद गडढे पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को तहसीलदार करनैलगंज मिश्री सिंह चैहान द्वारा हटवाया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होने अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे स्वयं सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे छोड़ दें अन्यथा अतिक्रमण तो हटवाया ही जाएगा साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होने राजस्व लेखपालों को भी आगाह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित कर लें कि कही ंभी सरकारी जमीन जैसे चकमार्ग, खलिहान, तालाब, ग्राम समाज की भूमि, खाद गड्ढे, पशुचर भूमि आदि पर कब्जे न रहने पावें, अन्यथा शिकायत सही पाए जाने पर ऐसे लेखपालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी लेखपालों से इस आशय का प्रमाणपत्र ले लें कि उनके क्षेत्र में कही भी सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं है।