खाटू श्याम मंदिर में वृक्षारोपण का आयोजन
लखनऊ
श्री श्याम परिवार लखनऊ की ओर से सोमवार को वृक्षारोपण का आयोजन बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में किया गया। वृक्षारोपण में करीब 50 वृक्ष लगाए गए। जिनमें बरगद, पीपल, पाकड़, नीम , सहजन आदि पौधे लगाए गए।
इस मौके पर श्री श्याम परिवार लखनऊ के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पौधारोपण करना अनिवार्य है प्राचीन ग्रंथों में वृक्ष को जीवनदायिनी माना गया है। वृक्षों से पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए। श्री श्याम परिवार लखनऊ के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने कहा कि आज प्राकृतिक संतुलन को देखते हुए समय की मांग है कि हर इंसान को वृक्ष लगाना चाहिए वृक्ष जरूरतें और जिंदगी है।
इस मौके पर श्री श्याम परिवार के श्री राधे मोहन अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, रमेश कपूर बाबा, विजय अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अरविंद गर्ग, सुनील कुमार अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे