लाइसेंसी रिवॉल्वर से सुरक्षा गार्ड ने खुद को मारी गोली, मौत
लखनऊ।
राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के मुलायम नगर सब्जी मंडी के पास मौर्यांश हॉस्टल एवं कॉन्प्लेक्स में किराए पर रह रहा एक सुरक्षाकर्मी अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चिनहट व गाजीपुर पुलिस घंटों तक सीमा विवाद में फंसी रही।
मूल रूप से राधेपुरम धावां जनपद अम्बेडकर नगर का रहने वाला सुनील कुमार तिवारी उम्र लगभग 36 साल मौर्यांश हॉस्टल एवं कॉन्प्लेक्स में किराए पर रहता था। बताया जा रहा है कि वह रात तकरीबन 9 बजे के आसपास अपने कमरे में आया और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपट्टी में सटा कर ट्रिगर दबा दिया। वह लहूलुहान औंधे मुंह फर्श पर गिरा पड़ा था। सूचना मिलते ही चिनहट व गाजीपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब देर हो चुकी थी। सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। एक घंटे तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। अंतः चिनहट पुलिस शव का पंचानामा भर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले को संदिग्ध बताया है। मौत के कारणों का अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।