लोक निर्माण विभाग के 170 चालू कार्यों के लिए 42 करोड़ रुपये की धनराशि जारी 

लखनऊ।


वित्तीय वर्ष 2019-20 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत कृषि विपणन सुविधाओं हेतु राजस्व ग्रामध्बसावटों को पक्के सम्पर्क मार्गों से जोड़ने हेतु ग्रामीण सम्पर्क मार्गों, नव निर्माणध्पुनर्निर्माणध्मिसिंग लिंक एवं अन्य जिला मार्गों के विभिन्न जनपदों के 170 चालू कार्यों हेतु मांग 42 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपये की सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। यह जानकारी श्री गिरिजेश कुमार त्यागी, विशेष सचिव, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी शासनादेश में दी गयी है।
जारी शासनादेश में कहा गया है कि यह धनराशि केवल अंकित परियोजना पर ही मानक एवं विशिष्टियों के अनुरूप व्यय की जायेगी तथा इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिये नहीं किया जायेगा। इन 170 मार्गों को निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्तापरक पूर्ण कराकर उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं फोटोग्राफ शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को दिये गये हैं।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन